Kharinews

जे.जे वलाया ने प्रदर्शित किया अपना वार्षिक वस्त्र संग्रह

Sep
09 2019

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रतिष्ठित डिजाइनर जे.जे. वालया ने अपना 2019 का वार्षिक व संग्रह 'तबरीज' लॉन्च किया है।

16वीं -19वीं शताब्दी के दौरान फारसी कलात्मकता से प्रेरित इस संग्रह को शनिवार को द इंपीरियल होटल में प्रदर्शित किया गया।

वलाया ने उस युग से मिलते-जुलते एक शानदार सेट के बीच अपना संग्रह प्रदर्शित किया, जिसमें पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए शादी और खास अवसरों पर पहने जाने वाले परिधान शामिल थे।

इस दौरान कई मॉडलों ने लाल, नीले, पीले और काले रंगों के भारी कारीगरी किए लहंगे, साड़ी, पेप्लम ब्लाउज के साथ स्कर्ट, शेरवानी और बंदगला पहनकर रैंप वॉक किया। साड़ियों और शेरवानी के साथ पहनी गई कमर की बेल्ट्स ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

दुल्हन के पहनावे में लाल जैसे पारंपरिक रंगों में शानदार ब्राइडल लहंगे की रेंज प्रदíशत गई, जिसे वलाया ने भारी ज्वैलरी के साथ मैच किया था।

Related Articles

Comments

 

चोकसी अब भी एंटीगुआ का नागरिक, नागरिकता बरकरार : एडवोकेट

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive