बीजिंग, 28 मई (आईएएनएस)। चीनी कंपनी द्वारा प्रस्तुत प्यार गांव शीर्षक ग्रामीण पुनरुत्थान परियोजना की शुरूआत रस्म 27 मई को श्रीलंका के हंबनटोटा बंदरगाह से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित केंडा गांव में आयोजित हुई।
श्रीलंका स्थित चीनी राजदूत छी चनहोंग और हंबनटोटा बंदरगाह ग्रुप के सीईओ ल्यू अनह्वे और सैंकड़ों गांववासियों ने इसमें भाग लिया। छी चनहोंग ने कहा कि चीन श्रीलंका के सामने मौजूद कठिनाइयों और चुनौतियों को महसूस कर सकता है। चीन लगातार श्रीलंका की सहायता करने के लिए भरसक समर्थन करेगा। चीन केंडा समेत अन्य गांवों के साथ आदान-प्रदान और सहयोग करना चाहता है और गरीबी उन्मूलन में अनुभव साझा करना चाहता है, ताकि श्रीलंका के नागरिकों को सुख पहुंच सके।
ल्यू अनह्वे ने कहा कि यह श्रीलंका में चीनी कंपनी द्वारा निर्मित दूसरी ग्रामीण पुनरुत्थान परियोजना है। इससे गांव में रोजगार के करीब 800 मौके मिलेंगे और गांव में जीवन स्तर उन्नत होगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एएनएम