चेन्नई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बुधवार तक हल्की बारिश हो सकती है।
चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार को और कई तटीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई।
आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि तिरुवल्लुर जिले के एक या दो स्थानों पर भी भारी बारिश होगी।
शहर के कई हिस्सों में बारिश के बाद गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो औसत 29.3 डिग्री से काफी कम है।
चेन्नई के मौसम विज्ञान उप महानिदेशक एस. बालचंद्रन ने कहा कि उत्तरी तटीय क्षेत्र और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश जारी रह सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के अंदरूनी इलाकों में भी मंगलवार को मध्यम बारिश होगी।
--आईएएनएस
एचएमए/आरजेएस