नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में आज कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट देखी गई है, हालांकि दिल्ली में जांच भी बीते दिनों के मुकाबले कम हुई है, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 12 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं 24 मरीजों की मृत्यु भी हुई है।
हालांकि राज्य में अब संक्रमण दर 27.99 फीसदी बनी हुई है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ो की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 39767 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं, जो की बीते कुछ दिनों के मुकाबले कम है। दिल्ली में जांच कम होने पर भी दिल्ली कांग्रेस सरकार को निशाना भी बना रही है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 12527 मामले सामने आए हैं, वहीं 24 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25,387 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 18340 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 83982 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 2784 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 350 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2334 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।
इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15505 बेड्स हैं, इनमें 17. 96 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 833 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।
साथ ही 909 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 140 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहें हैं। दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 475 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 21 मरीज भर्ती हैं।
दिल्ली में कुल 68275 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 17, 22, 497 हो गया है। वहीं अब तक 16,13, 128 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
--आईएएनएस
एमएसके/एएनएम