डबलिन, 26 जून (आईएएनएस)। दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में रविवार को डबलिन विलेज में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एंड्रयू बलबर्नी की अगुवाई वाली टीम आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से सबको चौंकाने वाले उमरान मलिक अपना डेब्यू कर रहे है। आज के मैच में सबकी निगाहें उन पर ही होगी। वहीं, आयरलैंड की ओर से कॉनर ओल्फर्ट अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम : ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।
आयरलैंड टीम : पॉल स्टलिर्ंग, एंड्रयू बलबर्नी (कप्तानी), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और कॉनर ओल्फर्ट।
--आईएएनएस
आरजे/आरएचए