बर्नले, 28 जनवरी (आईएएनएस)। मेजबान बर्नले ने अपने तीन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां टर्फ मूर में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में एस्टन विला को 3-2 से हरा दिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को खेले गए इस मैच में बर्नले के लिए मी ने 52वें, मैक्नील ने 76वें और वूड ने 79वें मिनट में गोल किए। एस्टन विला की ओर से वाटकिंस ने 14वें और ग्रेलिश ने 68वें मिनट में गोल किया।
इस जीत के बाद बर्नले की टीम 15वें स्थान पर है और वह 18वें नंबर पर काबिज फुल्हम से नौ अंक आगे है।
--आईएएनएस
ईजेडए-एसकेपी