दुबई, 28 मई (आईएएनएस)। पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को साथी जूनियर नेहल गुप्ता को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि भारतीय शटलरों ने यहां चल रहे चौथे फज्जा दुबई पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल2022 में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
हाल ही में बहरीन पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले भगत को गुप्ता को 18-21, 21-15, 21-11 से हराने के लिए एक गेम को गंवाना पड़ा और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें खेल को समझने के लिए समय लेना पड़ा।
भगत ने कहा, मैंने मैच में अपनी लय हासिल करने में समय लिया। उस समय तक नेहल ने अच्छा खेलना शुरू कर दिया था। वह तेजी से सुधार कर रहे हैं और अत्यधिक कुशल है। उसका भविष्य उज्जवल है।
गुप्ता ने कहा कि वह मैच और आयोजन से काफी कुछ सीखने का अनुभव लेंगे। 17 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, मैंने बहुत सारी गलतियां कीं और ज्यादातर समय शटल मिडकोर्ट को उठाने में लगा रहा। एकल एसएल3 भारत से उभर रहा है।
गुप्ता का लक्ष्य अब अपने खेल में बदलाव लाना और अपनी शारीरिक शक्ति में सुधार करना है।
पुरुष एकल एसएल4 में तरुण ढिल्लो ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में इंडोनेशियाई फ्रेडी सेतियावान से मिलने की उम्मीदों को जीवित रखा।
ढिल्लो ने कोरिया के चो नादान को दूसरे गेम में हराकर क्वार्टर में 21-15, 20-22, 21-14 से आगे बढ़ गए। हरियाणा के इस शटलर ने साथी नितेश कुमार के साथ पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया।
जोशी, परमार, रामदास कौर भी सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
--आईएएनएस
आरजे/एसजीके