लंदन, 23 जनवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर केविन डी ब्रूयन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चार से छह सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं। क्लब के कोच पेप गुआर्डियोला ने इस बात की जानकारी दी।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बेल्जियम के इस खिलाड़ी को बुधवार को एस्टन विला के खिलाफ खेले गए प्रीमियर लीग के मैच में चोट लगी थी।
एफए कप में शनिवार को चौथे दौर के मैच में वह नहीं खेलेंगे। वह लगभग 10 मैचों से बाहर हो सकते हैं, जिसमें चैम्पयिंस लीग के अंतिम-16 के मैच भी शामिल हैं।
गुआर्डियोला ने कहा, डॉक्टरों ने केविन की चोट को देखने के बाद कहा है कि वह चार से छह सप्ताह तक के लिए बाहर हो गए हैं। यह एक बड़ा झटका है, लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा।
सिटी सभी टूर्नामेंट्स में 16 मैचों से अजेय है। वह अपने बीते सभी नौ मैच जीती है और प्रीमियर लीग की तालिका में दूसरे स्थान पर है। वह पहले स्थान पर काबिज मैनचेस्टर युनाइटेड से दो अंक पीछे है।
--आईएएनएस
एकेयू/एसजीके