अनुपम खेर ने सोनू निगम-एमएम कीरावनी को बताया लीजेंड, बोले- ‘हम भाग्यशाली हैं कि आप हैं’

0
9

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए स्टार अनुपम खेर अपनी हालिया रिलीज ‘विजय 69’ की सफलता को लेकर गदगद हैं। इस बीच अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सिंगर-अभिनेता सोनू निगम के साथ एमएम कीरावनी की जमकर तारीफ की है।

अनुपम खेर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ काफी एक्टिव रहते हैं और फिल्म से जुड़े अपडेट्स हों या लाइफ इवेंट, शेयर करने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘आरआरआर’ सिंगर एम किरावनी और सिंगर सोनू निगम के साथ एक तस्वीर शेयर की है, इसमें वह दोनों ही सिंगर्स की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

दोनों ग्रेट सिंगर्स के साथ एक तस्वीर शेयर कर ‘विजय 69’ अभिनेता अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा “ डियर सोनू निगम! मेरी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का सबसे महत्वपूर्ण गाना गाने के लिए धन्यवाद। अनुपम खेर स्टूडियो भाग्यशाली है कि हमारी फिल्म में आपकी जादुई आवाज और ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी सर के भावपूर्ण संगीत की शानदार केमिस्ट्री है। आप वास्तव में हमारे प्यार और दृढ़ संकल्प की कहानी के लिए भगवान की ओर से हमारे लिए उपहार हैं! आपकी उदारता, अनुग्रह और निस्वार्थता के लिए धन्यवाद। आप लीजेंड हैं। जय हो!” इसके साथ अभिनेता ने हैशटैग लगाते हुए कैप्शन में तन्वी द ग्रेट सॉन्ग लिखा।

बता दें कि अनुपम खेर अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशन में वापसी करने को तैयार हैं। इससे पहले खेर ने साल 2002 में आई फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ का निर्देशन किया था। फिल्म में अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन के साथ वहीदा रहमान, उर्मिला मातोंडकर अहम भूमिका में थे।

खेर ने हाल ही में अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा कर बताया, अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ जुनून, साहस और मासूमियत की एक म्यूजिकल स्टोरी है। इस प्रोजेक्ट से कई नामी हस्तियां जुड़ी हुई हैं। वहीं, गीतकार कौसर मुनीर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अनुपम खेर ने इससे पहले कौसर मुनीर और एमएम कीरवानी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर कृति महेश और ‘जवान’ के एक्शन निर्देशक सुनील रोड्रिग्स भी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ क्रू का हिस्सा हैं। ‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्माण भी अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है।