आम जनता कर रही है ‘इंडिया’ ब्लॉक का नेतृत्व : अभय दुबे

0
20

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 से पहले कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए गंगा नदी के प्रदूषण का मुद्दा उठाया। साथ ही ‘इंडिया’ ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर बन रही असहमति पर प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा, “उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हमारी सनातनी आस्था और स्वास्थ्य दोनों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। गंगा नदी में जो प्रदूषण मिला है, उसको लेकर एनजीटी ने खुद प्रतिक्रिया दी है। अकेले प्रयाग में 128.28 एमएलडी गटर का पानी प्रत्येक दिन गंगा नदी में डाला जा रहा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तराखंड के गोमुख तक को गंदा कर दिया, जहां से गंगा नदी निकली है। वहां पर भी अपशिष्ट मिले हैं। इसको गंभीरता से लिया जाना चाहिए। पूरे विश्व से करीब 40 करोड़ लोग अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संज्ञान में लेना चाहिए और माफी भी मांगनी चाहिए।

ईमेल के द्वारा दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का बाद उन स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “यह देश आतंकवाद के खिलाफ हमेशा मजबूती से लड़ा है। हम चाहते हैं कि गृह मंत्री इसका संज्ञान लें। आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की मंशा रखने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।”

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राजद के तेजस्वी यादव ने कोलकाता में कहा कि अगर ‘इंडिया’ ब्लॉक का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी करती हैं, तो वह इसका समर्थन करेंगे।

इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, “हम सभी साथ की पार्टियों के साथ सद्भावना प्रकट करते हैं। राहुल गांधी का मानना है कि हमारे गठबंधन दल का नेतृत्व वे किसान कर रहे हैं, जिन्हें पीटा जा रहा है, वे युवा कर रहे हैं जो बेरोजगार हैं। ऐसे में गठबंधन का नेतृत्व देश की जनता कर रही है।”

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के लिए कूच कर रहे किसानों पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल वर्मा ने कहा, “किसानों को दिल्ली जाने कहां दिया जा रहा है। उनको रोकने के लिए सड़कों पर कीलें ठोकी गईं। बैरियर लगाए गए, आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां चलाई गईं। वे लोग किसान विरोधी हैं और किसानों से डरते हैं।”

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर सपा नेता ने कहा, “उनके अंदर क्षमता है।”

‘इंडिया’ ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, “पीएम मोदी के आने के बाद भाजपा के सामने वन टू वन लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस का स्ट्राइक रेट, कांग्रेस की अपेक्षा बहुत अच्छा है। ‘इंडिया’ ब्लॉक की बैठक में नेतृत्व को लेकर बात होगी।”