‘इंडिया’ ब्लॉक का कोई विचारात्मक आधार नहीं, किसानों से बातचीत करेगी सरकार : अशोक चौधरी

0
17

पटना, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए ममता बनर्जी के ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेतृत्व करने की इच्छा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए केंद्र सरकार उचित कदम उठाएगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में हरियाणा और महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ ब्लॉक के खराब प्रदर्शन पर असंतोष जाहिर करते हुए संकेत दिया था कि अगर मौका मिला, तो वह ‘इंडिया’ ब्लॉक की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।

इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि यह कोई विचारधारा पर आधारित गठबंधन नहीं है। यह एक राजनीतिक गठबंधन है, जो भाजपा के खिलाफ बना है। जहां-तहां लोग भाजपा के विरोध में इकट्ठा हो गए हैं, लेकिन इसका कोई विचारात्मक आधार नहीं है।

उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकार में ममता बनर्जी की भूमिका पर भी तंज कसते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने यूपीए सरकार में क्या किया, यह सब लोग जानते हैं। उनकी नीतियों और व्यवहार से मनमोहन सिंह भी परेशान हो गए थे। ये सभी लोग व्याकुल हैं और इनकी एकजुटता किसी विचारधारा पर आधारित नहीं है, बल्कि यह भाजपा के विरोध का गठबंधन है।

दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि किसानों का प्रदर्शन जायज है, लेकिन अगर कोई दिल्ली को जाम करने की कोशिश करेगा, तो सरकार एक्शन लेगी। दिल्ली में बड़ी आबादी है और वहां की सरकार किसी को भी दिल्ली को बंद करने का मौका नहीं देगी। दिल्ली के पास न तो पर्याप्त सब्जी है, न दूध और न पनीर। ऐसे में दिल्ली को भूखा मरने के लिए छोड़ने का सवाल नहीं उठता। दिल्ली की सरकार अपने लोगों को भूखा नहीं मरने देगी। पहले सरकार किसान नेताओं से बातचीत का रास्ता खोलेगी और फिर बल प्रयोग की जरूरत पड़े तो किया जाएगा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि किसानों के मुद्दे पर बातचीत का रास्ता खोला जाए और एक मध्यस्थ समाधान निकाला जाए।

बता दें कि पंजाब-हरियाणा (शंभू) बॉर्डर से किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी से आठ महीने से ज्यादा समय से धरना दे रहे किसान अब ट्रैक्टर-ट्रॉली के बिना पैदल ही दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।