ईरान की मदद करने की स्थिति में नहीं है पाकिस्तान : रोबिंदर नाथ सचदेव

0
13

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। विदेशी मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर नाथ सचदेव ने ईरान और इजरायल के बीच जारी मौजूदा तनाव को लेकर आईएएनएस के साथ विशेष बातचीत की।

सवाल: यरुशलम पोस्ट ने स्रोतों के हवाले से दावा किया है कि ईरान का अगर इजरायल के साथ संघर्ष बढ़ता है, तो पाकिस्तान उसे मीडियम रेंज की शाहीन बैलिस्टिक मिसाइलों की आपूर्ति करेगा।

जवाब: यह रिपोर्ट गलत है। पाकिस्तान मिसाइल सप्लाई करने की स्थिति में नहीं है और न ही कर पाएगा। अगर पाकिस्तान ने सोचा भी है, तो ऐसा उसने सिर्फ अपनी चौधरीगिरी दिखाने के लिए कहा है। मेरे विचार से इस रिपोर्ट में तथ्य नहीं है।

सवाल: ईरान ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराते हुए बदला लेने की कसम खाई है। इजरायल के साथ अमेरिका खड़ा है। वहीं ईरान के साथ पाकिस्तान खड़ा होने का दावा कर रहा है। पाकिस्तान कह रहा है कि वो ईरान को सैन्य मदद पहुंचाएगा ।

जवाब: पाकिस्तान क्या दावा करेगा। ईरान के साथ अगर आप कहें रूस खड़ा है, तब बात में दम आता है, लेकिन अगर पाकिस्तान ईरान के साथ खड़ा होने की बात कहता है, तो वो वैचारिक रूप से खड़ा हो सकता है, लेकिन पाकिस्तान ईरान के साथ किसी भी मटेरियल सपोर्ट के साथ खड़ा नहीं हो सकता है। पाकिस्तान के अपने अंदरूनी हालात बेहद खराब हैं। आर्थिक तौर पर वह इतना लाचार हो चुका है कि वो आईएमए की शर्तों को मानने को मजबूर है, उसकी अपनी मिलिट्री चैलेंज है। पाकिस्तान अपने खुद के हालातों से ही पस्त है। पाकिस्तान ईरान की मदद करें, ऐसी संभावनाएं शून्य हैं। उधर, इजरायल के साथ अमेरिका और अन्य नाटो देश खड़े हैं। वहीं, ईरान की बात करें, तो रूस, चीन और साउथ कोरिया उसकी मदद कर सकते हैं।

सवाल: अगर पाकिस्तान ईरान की मदद करता है, तो ऐसे में इसका भारत पर क्या असर पड़ेगा।

उत्तर: पाकिस्तान अगर ईरान की मदद करता है, तो इसमें पाकिस्तान का खुद का नुकसान है। पाकिस्तान की मिलिट्री जो भारत के खिलाफ खड़ी है, वह ईरान के साथ चली जाएगी, तो हमें फायदा है। पाकिस्तान जाए ईरान के साथ, क्योंकि जितना पाकिस्तान ईरान के साथ जाएगा, उतना खुद ही अपना नुकसान करेगा। अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेगा। अपना हथियार देगा, अपना पैसा देगा। वहां जीत तो किसी को हो नहीं रही है। उसकी अपनी मिलिट्री कमजोर होगी।