Kharinews

मांगें पूरी न होने पर राकेश टिकैत ने आंदोलन की चेतावनी दी

Sep
20 2023

लखनऊ, 20 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और गन्ने के लिए उच्च एसएपी सहित उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो किसान सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर होंगे।

राकेश टिकैत ने संवाददाताओं से कहा कि लखनऊ में किसानों का हालिया आंदोलन अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित नहीं था।

राकेश टिकैत ने कहा कि जहां सरकार किसानों के कल्याण के प्रति उदासीन हो रही है, वहीं, विपक्ष चुनाव में वोट हासिल करने के लिए उनमें नाराजगी पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

किसान अपनी उपज का पर्याप्त मुआवजा न मिलने से सरकार से बेहद नाखुश हैं। गन्ना उत्पादकों को समय पर उनका बकाया नहीं मिल रहा है। बीकेयू आने वाले दिनों में हर जिले में किसान विरोध-प्रदर्शन करेगा। 

बीकेयू नेता ने गरीब किसानों की कीमत पर कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कदम उठाने के लिए भी केंद्र की आलोचना की। टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी एजेंसियों की शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है।

टिकैत ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल इस समस्या का समाधान नहीं करना चाहता। टिकैत ने कहा कि भाजपा अपने चुनावी घोषणापत्रों में किसानों से किए गए वादों से चूक गई है, चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का।

Related Articles

Comments

 

मध्य प्रदेश चुनाव : बालाघाट पोस्टल बैलेट मामले में अब एसडीएम पर गिरी गाज

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive