Kharinews

बिल्डरों ने 1100 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री रोकी, डाटा सार्वजनिक

May
24 2023

नोएडा, 24 मई (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 21 बिल्डिंग परियोजनाओं को एक हजार से अधिक फ्लैटों का कंप्लीशन जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद फ्लैट खरीदारों की सबलीज रजिस्ट्री बिल्डरों की ओर से नहीं कराई जा रही है। मंगलवार देर शाम नोएडा प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग विभाग ने फ्लैट खरीदारों से अपील की। प्राधिकरण ने कहा कि वह उन बिल्डरों से अपनी अपनी रजिस्ट्री कराए, जो प्राधिकरण कार्यालय से कंप्लीशन सर्टिफिकेट ले चुके है।

 

प्राधिकरण ने उन 21 बिल्डर परियोजनाओं की सूची व फ्लैट की संख्या सार्वजनिक कर दी है। ग्रुप हाउसिंग विभाग ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर्स परियोजनाओं में कार्य पूर्ति प्राप्त यूनिट्स को त्रिपक्षीय सब लीज डीड या रजिस्ट्री कराने की अनुमति बिल्डर्स या डेवलपर्स को दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी उनके द्वारा फ्लैट खरीदारों के पक्ष में त्रिपक्षीय सव लीज डीड / रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है।

 

प्रदेश शासन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक फ्लैट खरीदारों को उनके फ्लैटों पर पजेशन कराया जाना है। इस उद्देश्य से प्राधिकरण की ओर से लगातार रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है, लेकिन फ्लैट खरीदारों के पक्ष में त्रिपक्षीय सब लीज डीड या रजिस्ट्री नहीं हो सकी है। ऐसे में उन बिल्डरों को सूचीबद्ध कर लिया गया है। यदि अब भी वे सबलीज डीड नहीं कराते, तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण ने जिन बिल्डरों के नाम सार्वजनिक किए है वो इस प्रकार हैं। सेक्टर-75 एक्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्राइवे लिमिटेड 201 फ्लैट, सेक्टर-75 एक्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 114 फ्लैट, सेक्टर-75 अपेक्स ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड 101 फ्लैट, सेक्टर-75 मैक्सब्लिस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड 123 फ्लैट, सेक्टर-75 एम्स आरजी एंजल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड 111 फ्लैट, सेक्टर-121 आइवी काउंटी प्राइवेट लिमिटेड 88 फ्लैट, सेक्टर-75 एक्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 86 फ्लैट, सेक्टर-137 पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड 47 फ्लैट, सेक्टर-144 गुलशन होम्स इंफ्रास्ट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड 49 फ्लैट, सेक्टर-78 ओरियन इंफ्राबिल प्राइवेट लिमिटेड 41 फ्लैट, सेक्टर-143बी रानी प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड 34, सेक्टर-75 ई-होम्स इंफ्रास्ट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड 29 फ्लैट, सेक्टर-78 नेक्सजेन इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड 17 फ्लैट, सेक्टर-75 इंडोसम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड 16 फ्लैट, सेक्टर-75 वैल्यूएन्ट इन्फ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 15 फ्लैट, सेक्टर-137 गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड 7 फ्लैट, सेक्टर-108 डिवाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 6 फ्लैट, सेक्टर-78 आईआईटीएल निम्बस हाइड पार्क प्राइवेट लिमिटेड 6 फ्लैट, सेक्टर-137 इम्पीरियल हाउसिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड 3 फ्लैट, सेक्टर-168 पारस सीजन्स हेवन प्राइवेट लिमिटेड 2 फ्लैट, सेक्टर-107 सनवल्र्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड 1 फ्लैट।

--आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी

Related Articles

Comments

 

आंध्र प्रदेश में महिला ने घर पर किया पति का दाह संस्कार

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive