उत्तर प्रदेश कैबिनेट का फैसला, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन का होगा विस्तार

0
10

लखनऊ, 22 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने शुक्रवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा की एक्वा लाइन के विस्तार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक यातायात को सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

कैबिनेट ने राज्य के नौ शहरी विकास प्राधिकरणों के विस्तारीकरण के लिए आरंभिक राशि मुहैया कराने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी है। साथ ही साथ चित्रकूट में 800 मेगावॉट की सौर परियोजना में ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन के लिए धन आंवटन को भी मंजूरी दी गई है।

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण की सीमा में 80 गांव को जोड़ने के प्रस्ताव पर भी योगी कैबिनेट की मुहर लग गई है। यह फैसला कानपुर नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यहां लोकभवन में मीडिया को बताया कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए यातायात को सुगम बनाने के लिए 17.435 किमी लंबी सेक्टर-51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार के संबंध में कैबिनेट द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।

इसके लिए 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और इतनी ही राशि राज्य सरकार ने खर्च की। राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच 11 नए स्टेशन नोएडा सेक्टर-51, नोएडा सेक्टर-61, नोएडा सेक्टर-70, नोएडा सेक्टर-122, नोएडा सेक्टर-123, ग्रुप नोएडा सेक्टर-4, इको टेक-12, ग्रुप नोएडा सेक्टर-2, ग्रुप नोएडा सेक्टर-3, ग्रेड नोएडा सेक्टर-10, ग्रेड नोएडा सेक्टर-12 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 होंगे।