नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की काउंसिल का गठन शनिवार को किया गया। इसमें मनोनीत हुए चेयरमैन और उपाध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने दिल्ली राज निवास में अपने पदों की शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी के दिनेश प्रताप सिंह ने भी एनडीएमसी के सदस्य के तौर पर शपथ ली। इस शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए खुशी जताई।
उन्होंने कहा, ” नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के सदस्य नियुक्त होने के बाद भी, और पहले से भी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जो चिंतन रहा है, वह हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का रहा है। हम अंत्योदय की विचारधारा पर काम करने वाले लोग हैं। आज जो केंद्र सरकार है, वह पूरी तरह से नौजवानों, गरीबों, महिलाओं और किसानों को समर्पित है। हमारी सरकार का उद्देश्य इन सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करना है। दिल्ली में जो हमारे पिछड़े समाज के लोग हैं, और जो लोग दिल्ली के विकास में योगदान दे सकते हैं, उनके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। दिल्ली को सुंदर, स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं, वह प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के प्रति मैं अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस जिम्मेदारी को निभाने का अवसर दिया। इस प्रक्रिया में मुझे जिन-जिन लोगों का आशीर्वाद और समर्थन मिला, उनके लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का क्षेत्र बहुत व्यापक है, जिसमें शहरी इलाके और स्लम क्षेत्र दोनों शामिल हैं। इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि सिर्फ कुछ ही क्षेत्रों का विकास होगा। हर क्षेत्र का अपना महत्व है और हर वर्ग का अपना योगदान है। हमारा उद्देश्य है कि सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाए, और इसके लिए एक समग्र योजना बनाई जाएगी।”