भोपाल, 11 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भोपाल लौटे हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर के घर पर खुशियां मनाई जा रही हैं। उनके घर पर बधाईयां देने के लिए लोगों को तांता लगा हुआ है। आईएएनएस से बातचीत के दौरान उनकी मां कमला देवी ने कहा कि मेरा बेटा सिर्फ मेरा लाल ही नहीं, बल्कि ‘पूरे देश का लाल’ है।
विवेक सागर के पिता रोहित प्रसाद ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। बेटा ओलंपिक से कांस्य पदक लेकर आया। हमें पूरा विश्वास है कि वह आगे भी ओलंपिक में मेडल लेकर आएगा। उनके पिता ने बताया कि शुरू में बच्चे जब छोटे होते हैं हर मां-बाप का सपना होता है कि वह अच्छे से पढ़े और आगे बढ़े। हमारा भी सपना था कि वह पढ़ाई करें। लेकिन, जब वह बड़ा होने लगा और जब छठी क्लास में पहुंचा तो उसका रूझान खेल की ओर बढ़ा। स्कूल से शिकायत मिलने लगी कि बच्चा रेगुलर स्कूल नहीं आ रहा है। विवेक ने मन बना लिया था कि उसे खेल में ही जाना है। हमने उसके फैसले का समर्थन किया और उसे सपोर्ट किया। ओलंपिक का मैच हमने पूरा देखा। ओलंपिक में मेडल लाकर उसने पूरे देश का सपना पूरा किया है।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है।