कांग्रेस छोड़कर मोहन सरकार में मंत्री पद पाने वाले रावत की हार से कांग्रेस गदगद

0
20

भोपाल 23 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और डाॅ. मोहन यादव सरकार के वन मंत्री राम निवास रावत की हार से कांग्रेस गदगद है। कांग्रेस नेता इस जीत पर जश्‍न मना रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के दौरान राम निवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। उसके बाद उन्हें मोहन यादव मंत्रिमंडल में वन मंत्री बनाया गया था। उप चुनाव में भाजपा ने उम्मीदवार बनाया, मगर उनके हिस्से में हार आई। कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने रामनिवास रावत पर 7364 वोटों से जीत दर्ज की।

कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा की जीत पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, विजयपुर की जीत वहां के जागरूक मतदाताओं और कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है। यह संविधान की जीत है, लोकतंत्र की जीत है। मतदाताओं ने यह चुनाव जिताकर सरकार को नींद से जगाने का काम किया है, जिसका लाभ पूरे प्रदेश की जनता को मिलेगा। वहीं विपक्ष को भी ताकत मिली है, विपक्ष को भी पूरी ताकत के साथ जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने में शक्ति मिलेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने मध्यप्रदेश के विजयपुर में मिली अप्रत्याशित जीत पर मतदाताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को शुभकामनाएं दी और कहा यह जीत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है और कांग्रेस से गद्दारी करने वालों के लिए सबक है।