पटना, 14 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह समाप्त हुए मानसून सत्र में लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया। इस विधेयक के विरोध में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव आईएएनएस के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि विपक्ष इसे किसी कीमत पर लागू नहीं होने देगा।
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने पर भी बात की। आईएएनएस के कुछ सवाल और राजद नेता के जवाब इस प्रकार हैं :
आईएएनएस : वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर आप क्या सोचते हैं?
जवाब : वक्फ बोर्ड पर हमारा रुख साफ है – यह पहले जैसा ही रहना चाहिए। जल्दबाजी में लाया गया यह विधेयक असंवैधानिक है। हमारे सांसदों ने भी सदन में इसका विरोध किया है। हम वक्फ बोर्ड के साथ हैं। नीतीश कुमार के सांसदों ने वहां (लोकसभा में) समर्थन दिया, लेकिन बिहार में यू-टर्न ले लिया। यह यू-टर्न जनता समझ रही है। पहली बार विपक्ष लोकसभा में इतना मजबूत हुआ है। यही वजह है कि लोकसभा में पेश इस विधेयक को जेपीसी के पास भेजा गया। हम लोग किसी भी कीमत पर इसे लागू नहीं होने देंगे।
आईएएनएस : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दरियापुर के कारखाने को लेकर एक पोस्ट किया है। इस मुद्दे पर आपका क्या कहना है?
जवाब : जब लालू जी मंत्री थे, तब उनके सहयोग से बिहार को करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मिला था। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा डबल इंजन सरकार में बिहार के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया। यूपीए की पहली सरकार में 2004 में जब वह रेल मंत्री बने थे तो बिहार में लालू जी ने कई कारखाने दिए थे। उसमें दरियापुर का (रेल पहिया) कारखाना भी शामिल है। खुशी की बात है कि उस कारखाने से दो लाख पहियों का उत्पादन किया जा रहा है। उनके कार्यकाल में बिहार को डेढ़ लाख करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज दिया गया। बीते 11 साल से डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। आज रेल की स्थिति यह है कि टिकट महंगा हो गया है। ट्रेनें समय से नहीं चल रही हैं, लेकिन रेल दुर्घटनाएं समय से हो रही हैं।