केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने जयशंकर को लिखा पत्र, बांग्लादेश में सिख गुरुद्वारों और हिंदू मंदिरों की सुरक्षा की मांग की

0
10

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को मंगलवार को पत्र लिखकर बांग्लादेश में सिख गुरुद्वारों और हिंदू मंदिरों पर हाल में हुए हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने गुरुद्वारों और मंदिरों की सुरक्षा की मांग की।

रवनीत सिंह ने एस जयशंकर को विदेश मंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए पत्र में लिखा, “बांग्लादेश में हाल के दिनों में सिख गुरुद्वारों और हिंदू मंदिरों पर हमले की खबरें चिंताजनक हैं। बांग्लादेश में सिख आबादी बहुत कम है और कुछ भारत विरोधी तत्व धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं, वहां उत्पात मचा रहे हैं। सिख समुदाय बांग्लादेश में सिख तीर्थस्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।”

उन्होंने लिखा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप बांग्लादेश की सेना प्रशासन/अंतरिम सरकार से संपर्क करें। ढाका में स्थित दो ऐतिहासिक सिख गुरुद्वारों गुरुद्वारा नानक शाही और गुरुद्वारा संगत टोला की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। इसके अलावा हिंदू मंदिरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करें। बांग्लादेश में सिखों की आबादी बहुत कम है और कुछ भारत विरोधी तत्व धार्मिक स्थलों पर उत्पात मचा रहे हैं। सिख समुदाय सिख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।”

उन्होंने आगे लिखा, “यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि गुरु नानक देव जी और गुरु तेग बहादुर साहिब ने ढाका का दौरा किया था और इन गुरुद्वारों का निर्माण उनकी याद में किया गया था। मैं आपसे बांग्लादेश में सिख और हिंदू समुदायों को आश्वस्त करने का भी अनुरोध करता हूं कि भारत सरकार बांग्लादेश में स्थित सिख तीर्थस्थलों और हिंदू मंदिरों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।”

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद शेख हसीना सोमवार को भारत पहुंची थीं। यहां से उन्हें आगे का सफर तय करना है, लेकिन अभी स्थिति पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं होने के चलते वह हिंडन एयरबेस पर ही रुकी रहेंगी।