भोपाल : 25 सितम्बर/ पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय एक भोपाल में स्वच्छता सेवा मिशन के अंतर्गत विद्यार्थियों शिक्षक तथा प्राचार्य, उप्राचार्य के द्वारा विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए शपथ ली गई। विद्यालय के वातावरण को एवं विभिन्न स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी ने प्रतिबद्ध होकर प्रयास करने की शपथ ली।
विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए विद्यालय के शिक्षक हंसराज यादव के नेतृत्व में सभी शिक्षक सतत प्रयासरत रहते हैं तथा विद्यालय के परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कटिबद्ध भी।
विद्यालय के प्राचार्य गौरव द्विवेदी ने स्वच्छता अभियान के इस प्रयास एवं शपथ रूपी शंखनाद पर प्रसन्नता व्यक्ति की तथा स्वच्छ परिसर रखने के लिए सहयोग का भी आश्वासन दिया।
विद्यालय के शिक्षक अभिषेक तिवारी ने शपथ का वाचन किया एवं सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा प्राचार्य ने शपथ का अनुवचन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री मनोज कुमार एवं संजीव सोनी का विशेष योगदान रहा जैसा हमें विद्यालय के शिक्षक डॉ कपिल भार्गव ने बताया।