मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। ‘स्त्री 2’ के ‘आज की रात’ गाने से स्टेज पर आग लगाने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का सोशल मीडिया से खासा लगाव है। अभिनेत्री एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में तमन्ना ने ‘संडे नाइट’ की तस्वीरें शेयर की है। इसमें वह राशा थडानी समेत अन्य अभिनेत्रियों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तमन्ना भाटिया ने तस्वीरों की सीरीज शेयर की है। इसमें उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ फिल्म इंडस्ट्री की अन्य हस्तियां भी नजर आ रही हैं। तमन्ना ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा “जब आज की रात रविवार थी।” तस्वीरों में तमन्ना फ्रेंड्स के साथ पोज देती, तो कभी खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में तमन्ना भाटिया के साथ राशा थडानी, निश्का लुल्ला मेहरा, प्रज्ञा कपूर, काजल अग्रवाल, ‘लव आज कल’ अभिनेत्री डायना पेंटी, लिपाक्षी इलावाडी के साथ मेकअप आर्टिस्ट बिली मानिक भी हैं। पोस्ट पर तमन्ना के प्रशंसकों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी बढ़-चढ़कर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
‘सिंघम’ अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने लिखा “बहुत मजेदार शाम बहुत देर हो चुकी थी।” वहीं, राशा ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी डाले। इस बीच तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘सिकंदर का मुकद्दर’ फिल्म में नजर आएंगी। रॉबरी पर बनी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में आउट हुआ है, जिसमें जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिल रहा है।
अपकमिंग फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी अहम रोल में हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। इसकी प्रोड्यूसर शीतल भाटिया हैं।