गाजियाबाद, 25 सितंबर (आईएएनएस)। गाजियाबाद में एक पिता अपनी ही बेटी के साथ कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था। बच्ची इस घटना की वजह से लगातार डरी सहमी हुई थी। उसने काफी हिम्मत करके यह बात अपनी बुआ को बता दी।
इसके बाद उसकी बुआ ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लोनी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य ने बताया है कि 24 सितंबर को शाम करीब 6 बजे एक कॉलर ने डायल-112 पर सूचना दी कि राजकुमार नाम का व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी के साथ गलत काम करता है।
इस सूचना पर तत्काल थाना लोनी की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता उसके साथ पिछले कई महीने से दुष्कर्म कर रहे हैं। लड़की ने किसी तरह हिम्मत करके मंगलवार को ये बात अपनी बुआ को बताई।
लड़की की बुआ ने ही डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को मामले की सूचना दी। एसीपी ने बताया है कि इस मामले में थाना लोनी में राजकुमार के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। इसके बाद कोर्ट में उसके बयान कराए जाएंगे। इस केस में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाई जाएगी, ताकि आरोपी को जल्द सजा मिल सके।