गुणवत्तापूर्ण विकास बढ़ा रहा चीन

0
18

बीजिंग, 4 अगस्त (आईएएनएस)। गुणवत्ता विकास चीनी आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण का प्राथमिक कार्य है। नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति का विकास गुणवत्ता विकास की आंतरिक मांग है और प्रमुख विषय है।

इस साल से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति के विकास का व्यवस्थित व्याख्यान किया और अहम व्यवस्थाएं भी कीं। सृजनात्मक विकास गुणवत्ता विकास का अहम इंजन बन रहा है, जो चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण में मजबूत शक्ति भर रहा है।

इस जनवरी में सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सामूहिक अध्ययन सत्र में शी जिनपिंग ने साफ कहा कि नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति की विशेषता सृजन है। उसके विकास की कुंजी श्रेष्ठ गुणवत्ता है और उस का मर्म प्रगतिशील उत्पादक शक्ति है।

इस साल से शी जिनपिंग ने पांच बार विभिन्न प्रांतों में जाकर कार्य निरीक्षण किया। हर बार उन्होंने स्थानीय स्थिति के मुताबिक नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति के विकास पर खास जोर दिया।

इस जून में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीक महासभा में शी जिनपिंग ने वर्ष 2035 में वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिकी शक्ति का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय वैज्ञानिक एवं तकनीकी स्वावलंबन और नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति पूरा करने के लिए वैज्ञानिक एवं तकनीकी सृजन से व्यावसायिक सृजन को बढ़ाना है। हमें वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी सृजन और व्यावयासिक सृजन को जोड़कर पंरपारगत व्यवसायों के उन्नयन को गति देनी और नये रणनीतिक व्यवसायों का विकास करना चाहिए।

सरकार के शक्तिशाली समर्थन से चीन में नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्ति तेजी से बढ़ रही है। इस साल के पहले छह महीनों में चीन में हाई टेक व्यवसायों में पूंजी निवेश पिछले साल की समान अवधि से 10.6 प्रतिशत अधिक रहा और हाई टेक निर्माण व्यवसायों का अतिरिक्त मूल्य पिछले साल की समान अवधि से 8.7 प्रतिशत अधिक था। इंटीग्रेटेड सर्किट, रोबोट, नवीन ऊर्जा वाहन, सौर ऊर्जा बैटरी जैसे नये स्मार्ट और हरित उत्पादों के उत्पादन में दो अंक की वृद्धि बनी रही है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)