बीजिंग, 27 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्वी चीन में पोहाई समुद्र के थांगशान समुद्री क्षेत्र में चीनी राष्ट्रीय पेट्रोलियम निगम की चीतोंग ऑयल फील्ड शाखा कंपनी के नानपाओ नंबर 1 गैस भंडारण कुएं का उत्पादन वाल्व खोला गया है।
गैस उत्पादन प्रक्रिया के साथ प्राकृतिक गैस सुचारू रूप से उत्पादन उपकरण में प्रवेश करती है, यह इसका प्रतीक है कि चीन के पहले अपतटीय गैस भंडारण ने औपचारिक गैस उत्पादन का पहला दौर शुरू किया है।
ऑयल फील्ड नानपाओ नंबर 1 गैस भंडारण की डिजाइन की गई प्रभावी भंडारण क्षमता 1 अरब 81 करोड़ 40 लाख घन-मीटर है, जिसका पायलट परीक्षण साल 2021 में हुआ और समग्र निर्माण 2023 में शुरू किया गया।
इस गैस भंडारण के परियोजना विभाग के मैनेजर चांग योंगतोंग के अनुसार, इस वर्ष गैस उत्पादन अवधि में, समुद्र की गहराई से स्वच्छ ऊर्जा पेइचिंग और थ्येनचिन शहर तथा हपेई प्रांत में लगभग 35 लाख घरों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)