चीन ने फिलीपींस को संप्रभुता का उल्लंघन बंद करने की चेतावनी दी

0
13

बीजिंग, 19 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी तटरक्षक बल ने फिलीपींस को कड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें उससे दक्षिण चीन सागर में चीनी संप्रभुता का उल्लंघन करने वाली कार्रवाइयों को बंद करने का आग्रह किया गया है।

यह तब हुआ जब फिलीपींस के तटरक्षक जहाज, नंबर-4410 ने चीनी अधिकारियों की बार-बार चेतावनी के बावजूद सोमवार को रनआईचाओ के पास के पानी में प्रवेश करने का प्रयास किया।

चीनी तटरक्षक बल के प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना तब हुई जब फिलीपींस का जहाज नानशा द्वीप समूह में श्येनपिनचाओ के पास के पानी में प्रवेश करने में विफल रहा।

चीनी तटरक्षक बल ने कानून के अनुसार फिलीपींस के जहाज के खिलाफ नियंत्रण कार्रवाई करके जवाब दिया गया।

प्रवक्ता ने फिलीपींस की कार्रवाइयों की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल चीन की संप्रभुता का उल्लंघन किया है, बल्कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को भी खतरे में डाला है।

चीनी तटरक्षक बल ने फिलीपींस से अपने उल्लंघन और उकसावे को तुरंत बंद करने का आग्रह किया, चेतावनी दी कि आगे की कोई भी कार्रवाई ऐसे परिणामों को जन्म दे सकती है जिसके लिए फिलीपींस जिम्मेदार होगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)