जेफ्री वेंडरसे की स्पिन के जाल में फंसी टीम इंडिया, आखिर कौन है ये गेंदबाज?

0
14

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। श्रीलंका के 34 वर्षीय दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज जेफरी वेंडरसे भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुए। उनकी स्पिन के आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। इस गेंदबाज ने स्पिन का जाल बुनते हुए 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए और करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया।

किस्मत कभी भी कैसे भी पलट सकती है, ये बात जेफरी वेंडरसे को देखकर सच साबित होती है। एक समय था जब नियमों का उल्लंघन करने और खेल के प्रति अच्छा रवैया न रखने के लिए उन्हें टीम से बाहर भी रहना पड़ा था, जबकि आज वो अपनी टीम के हीरो हैं।

वेंडरसे टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। मगर वनडे सीरीज में मौका मिलते ही इस गेंदबाज ने अपना अंदाज ही बदल लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच रहे वेंडरसे के शानदार प्रदर्शन के बदौलत श्रीलंका ने लो-स्कोरिंग मैच में भारत को हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और बुधवार को होने वाला मैच सीरीज का आखिरी मैच होगा। इससे पहले तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब भारत ये सीरीज जीत नहीं सकता।

यह साल 1997 के बाद पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम श्रीलंका से वनडे सीरीज नहीं जीतेगी। करीब 28 साल बाद श्रीलंका या तो भारत से सीरीज जीत सकता है या सीरीज ड्रॉ पर समाप्त होगी।

वेंडरसे ने अपनी जादुई गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी उनके आगे संघर्ष करते नजर आए। हसरंगा के चोटिल होने और टीम से बाहर होने पर टीम इंडिया को थोड़ी राहत मिली थी। धीमी पिच पर भारत ने पहले मैच में भी संघर्ष किया था लेकिन भाग्य के सहारे वेंडरसे को हसरंगा की जगह टीम में जगह मिली और उन्होंने कहर बरपा दिया।

34 साल के लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए 2015 में डेब्यू किया था। वह इससे पहले भारत के खिलाफ एक वनडे मैच खेल चुके थे। लेकिन उस मैच में उनको कोई सफलता नहीं मिली थी।

2015 में श्रीलंका टीम के लिए डेब्यू करने वाले 34 साल के जेफरी वेंडरसे ने कुल 23 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.41 की इकॉनोमी से 33 विकेट चटकाए। श्रीलंका के लिए एक टेस्ट मैच में उन्होंने दो विकेट चटकाए, जबकि 14 टी20 मुकाबले में सिर्फ 7 विकेट झटके हैं।

रविवार को कोलंबो में खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 32 रनों से हार मिली। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।