नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य पर कैग की रिपोर्ट को लेकर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब दिल्ली उच्च न्यायालय में सेरेन कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी, तब भी यह स्पष्ट किया गया था कि दिल्ली का स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह से संकट में है और इसकी अवसंरचना पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
अभय दुबे ने विशेष रूप से तीन प्रमुख अस्पतालों के निर्माण में भीषण भ्रष्टाचार की आशंका जताई है। उनके अनुसार, इन अस्पतालों के निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं हैं और इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
दुबे ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में सरकार द्वारा बनाई गई शराब नीति में भी एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसके चलते दिल्ली को दो हजार करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और इस कारण ही दिल्ली के लोगों ने इस सरकार को दरवाजे से बाहर कर दिया है।
कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बंद बस सेवा को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। राज्यों के बीच सामंजस्य बनाए रखना जरूरी है, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। केंद्र सरकार को इस स्थिति में त्वरित रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए और दोनों राज्यों के नेताओं को बैठाकर बात करनी चाहिए। इससे एक अच्छा सामंजस्य स्थापित होगा और जनता को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सकेगा।
भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन इसका अंतिम निर्णय संसदीय बोर्ड करेगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभय दुबे ने कहा कि अभी बहुत कुछ स्पष्ट होना बाकी है। नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है। भारतीय जनता पार्टी एक परजीवी राजनीतिक दल है, जो ज्यादातर राज्यों में अपने सहयोगियों के दम पर चुनाव लड़ती है। अगर बीजेपी अकेले चुनाव लड़े तो उसे अपनी वास्तविक स्थिति का एहसास हो जाएगा।