नोएडा, 22 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ (पीएमबीजेपी) आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। यूपी के नोएडा में भी यह योजना लोगों को लाभान्वित कर रही है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी सभी वर्ग के लोगों को इस योजना के तहत सस्ती दर में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं। नोएडा में ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ पर दवा लेने वाले ग्राहकों ने बताया की यह बहुत अच्छी योजना है। इस योजना की वजह से हमें सस्ती दवा प्राप्त होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बुजुर्ग और आम जनमानस को ध्यान में रखकर लाई गई इस योजना को लेकर खुशी जाहिर की। साथ ही बताया कि इस योजना के माध्यम से हमें सस्ती दर में दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं।
दवा लेने आए लोगों ने कहा कि इस योजना से लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। हाल ही में इसकी बिक्री बहुत बढ़ गई है। दवाइयां बाहर बहुत महंगी है, वहीं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र गरीब लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है।
‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ के संचालक ने आईएएनएस को बताया कि अगस्त 2015 में हमने दादी की रसोई खोला था, जिसमें लोगों को पांच रुपए में खाना और 10 रुपए में कपड़े देते हैं, फिर हमने सोचा कि सस्ती दवा भी देते हैं। इसके बाद हमें ‘प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र’ के बारे में पता चला। 2015 से हम इसको चला रहे हैं, जो कि नोएडा का पहला काउंटर था। शुरुआत में लोगों को समझाने में दिक्कत होती थी। लेकिन, अब लोग समझ रहे हैं और उनको बहुत ज्यादा फायदा मिल रहा है।
संचालक ने आगे बताया कि इस योजना के तहत आम आदमी को सस्ती दर में जरूरत की दवाइयां मिल रही हैं। इससे लोगों के बजट पर कम भार पड़ रहा है। अगर लोग किसी प्राइवेट स्टोर से 10 हजार की दवाइयां लेकर आते हैं, तो वो यहां पर ढाई से तीन हजार में उपलब्ध हो जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस स्टोर से उनको और उनके साथियों को रोजगार प्राप्त होता है।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों के मन में इसकी क्वालिटी को लेकर धारणा है, तो मैं स्पष्ट कर दूं कि ऐसी क्वालिटी बाजार में उपलब्ध दवाइयों में भी नहीं होगी।