पटना में डेयरी संचालक को गोलियों से भूना, हुई मौत

0
16

पटना, 14 अगस्त (आईएएनएस)। पटना सिटी से सटे आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में बीती रात गोलियों की गड़गड़ाहट से सनसनी फैल गई। यहां पर डेयरी संचालक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अजय शाह के तौर पर हुई है।

बदमाशों ने उस वक्त गोलियों से अजय शाह को भून दिया जब वह डेयरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हैं। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

पटना सिटी के पास हुी इस हत्या की वारदात से इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं, मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि बीती रात पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन परिवार के अनुसार, मामला जमीनी विवाद का है। वहीं, जांच के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

परिजनों के अनुसार, जिस वक्त अजय शाह डेयरी को बंद कर घर लौटने वाले थे, उसी दौरान दो बाइक सवार दुकान के पास आए और बाइक रोकी। किसी बात लेकर बहस हुई। उसके बाद दोनों ने अजय शाह पर गोलियां चलाई। परिजन घर में सो रहे थे, इस दौरान गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा, जब हम बाहर निकले तो देखा कि वह खून से लथपथ हैं। उन्हें तुरंत अन्य लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर छानबीन तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि डेयरी की दुकान चलाने के अलावा वह भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े थे।

पटना सिटी में हुई इस हत्या पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि बिहार की एनडीए सरकार और नेताओं के लिए ये दुर्भाग्यपूर्ण हत्या नहीं बल्कि सत्ता बचाने की मंगलकारी घटना है। अब इन्हें जंगलराज कोई नहीं बोलेगा क्योंकि बीजेपी शासन में है।