पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत मंगलवार को पटना में अपने प्रदेश कार्यालय से की।
इस कार्यक्रम में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इस अभियान का उद्देश्य देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “भाजपा सिर्फ राजनीति नहीं करती, बल्कि देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना भी हमारी जिम्मेदारी है। इस अभियान के माध्यम से हम अपने देशवासियों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराएंगे और उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे।”
अभियान के तहत, 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच, भाजपा कार्यकर्ता बिहार के हर घर में जाकर लोगों को तिरंगा बांटेंगे और उन्हें ध्वज फहराने की प्रेरणा देंगे। इस दौरान कार्यकर्ता लोगों को ध्वज संहिता के बारे में भी जानकारी देंगे, ताकि लोग तिरंगे का सम्मान सही तरीके से कर सकें।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ”भाजपा का यह अभियान सिर्फ ध्वज वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय के दिल में देशप्रेम की भावना को प्रज्वलित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा, “यह अभियान हर नागरिक को उसके कर्तव्यों का एहसास कराएगा और स्वतंत्रता दिवस को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।”
कार्यक्रम के अंत में भाजपा नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करें और लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक करें। इस अभियान के माध्यम से भाजपा अपने राष्ट्रवादी दृष्टिकोण को आम जमनमानस में प्रस्तुत किया।