पहले आठ महीने में नवीन ऊर्जा वाहनों की वैश्विक बिक्री एक करोड़ को पार कर गई

0
10

बीजिंग, 28 सितंबर (आईएएनएस)। चीन के हाईनान प्रांत में 27 सितंबर को 2024 विश्व नवीन ऊर्जा वाहन सम्मेलन आयोजित किया गया। उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि दुनिया भर के देशों को कई पहलुओं में व्यावहारिक सहयोग को और मजबूत करना चाहिए।

आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अगस्त तक नई ऊर्जा वाहनों की वैश्विक बिक्री एक करोड़ को पार कर गई और कुल नई कारों की बिक्री का अनुपात 18 प्रतिशत तक पहुंच गया। उनमें से, चीन की नई ऊर्जा वाहन बिक्री 70 लाख 37 हजार तक पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 30.9 फीसदी की वृद्धि है।

वैश्विक नई ऊर्जा वाहन उद्योग मजबूत विकास गति दिखा रहा है, लेकिन इसमें कुछ समस्याएं और चुनौतियां भी मौजूद हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। विकास में विश्वास को मजबूत करना और व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करना आवश्यक है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)