प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बाद लोग बोले , ‘अब यहां रहने में नहीं लगता डर’

0
8

जम्मू, 28 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ल‍िए प्रचार करने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू पहुंचे थे। यहां उन्हें सुनने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे थे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। वह विपक्ष पर भी  जमकर बरसे। प्रधानमंत्री की सभा खत्म होने के बाद जम्मू के लोगों ने आईएएनएस से बात की।

स्‍थानीय न‍िवासी संदीप शर्मा ने कहा, साल 2014 से पहले यहां का माहौल काफी डरावना था। पाकिस्तान की ओर से कभी भी गोलाबारी होने लगती थी। यहां की हुकूमत दिल्ली के भरोसे बैठे रहती थी। लेकिन, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम बिना भय के जी रहे हैं। पाकिस्तान को डर है कि अगर उन्होंने सीजफायर का उल्लंघन किया, तो भारत से भी जवाबी कार्रवाई होगी।

आज हम शांतिपूर्ण तरीके से बहनों की शादी कर सकते हैं। पहले ऐसा नहीं होता था। पहले हम बहनों की शादी करने के लिए सिटी में जाते थे। लेकिन, आज बॉर्डर पर भी टेंट लगाकर शादी करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्‍मान योजना के तहत मेरे पिता का पथरी का ऑपरेशन भी हुआ है।

एकता महाजन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू में विकास हुआ है। आज यहां पर सभी बिना भय के जीवन जी रहे हैं और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से हुआ है।

करुणा छेत्री ने कहा, हम बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखा समाज, वाल्मीकि समाज का नाम लिया। पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता कभी जिक्र भी नहीं करते थे। वह सिर्फ दंगा करके चुनाव जीतने में विश्वास रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ चलते हैं। वह शांति चाहते हैं। आर्टिकल 370 खत्म कर गोरखा समाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हक दिलाया है। बच्चे अब शिक्षा पाकर नौकरी भी पा रहे हैं। लेकिन, पहले हमारे लिए कोई सुविधा नहीं थी।

डॉ. सईदा ने कहा, गरीब लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा देने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्‍मान भारत योजना की शुरुआत की। इससे जरूरतमंद लोग पांच लाख रुपये तक का इलाज करा रहे हैं।

बिंदिया बाली ने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी योजना में किसी तरह से कोई भेदभाव नहीं किया है। आयुष्मान योजना के तहत कार्ड दिए गए हैं।