बठिंडा में सेलर उद्योग की समस्याओं को लेकर राइस मिलर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

0
10

बठिंडा, 5 अगस्त (आईएएनएस)। सेलर उद्योग की समस्याओं को लेकर पांच अगस्त को राइस मिलर्स एसोसिएशन के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एडीसी और डीएफएससी बठिंडा को एक मांग पत्र भी सौंपा।

राइस मिलर्स एसोसिएशन के कर्मचारियों ने सेलर उद्योग की समस्याओं को लेकर प्रधान विजय कुमार घुमण की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आने वाले सीजन में सेलर मालिकों ने धान स्टोरेज का बायकाट करने का ऐलान भी किया।

अधिकारियों को दिए मांग पत्र में कई समस्याओं का जिक्र किया गया। इसमें बताया गया कि सेलर इस समय गंभीर संकट से गुजर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं कर रही। पिछले सीजन में कोई भी सरकारी अधिकारी उनकी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं था।

उन्होंने बताया कि सभी गोदाम भरे हुए हैं। अगले सीजन के लिए जगह का प्रबंध किया जाना चाहिए। ऐसा न करने पर उत्पादक भविष्य में धान का उत्पादन कम करेंगे। प्रदेश में जगह की कमी के कारण हरियाणा में अनाज ले जाना पड़ता है। इसलिए सरकार को इस पर आने वाले खर्च की भरपाई करनी चाहिए।

एसोसिएशन के कर्मचारी मक्खन मंगला ने बताया, “अभी 2024-25 की बुआई का सीजन है, रजिस्ट्रेशन के लिए 15 अगस्त का डेट रखा गया है, लेकिन हमारी इंड्रस्टी पिछले साल बहुत प्रभावित रही है। आठ महीने हो गए, आज भी काम रुका हुआ है। हमारी इंड्रस्टी को बहुत नुकसान हो रहा है। प्रदेश में जगह की व्यवस्था कराई जाए, ताकि हम उसमें अनाज का स्टोरेेज कर सकें। “

एक अन्य कर्मचारी ने बताया, “सबसे बड़ा मुद्दा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच तालमेल का है। पहले अकाली दल और कांग्रेस की सरकार में कोई समस्या होती थी तो उसका तुरंत समाधान होता था। लेकिन अभी के मंत्री केंद्र के पास नहीं जा रहे, इसके कारण ये परेशानी हो रही है।”