बलात्कारी की मौत पर क्यों आंसू बहा रहा है विपक्ष : संजय निरुपम

0
9

मुंबई, 23 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के बदलापुर दुष्कर्म मामले के आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया । बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग की थी। हालांकि, इस घटना को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने खुशी जाहिर की और उन्होंने विपक्ष से भी सवाल किए।

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “बदलापुर में एक आरोपी ने दो मासूमों के साथ यौन शोषण किया था। आज पुलिस ने उस आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया, जो बहुत बड़ी खुशखबरी है। जिन लोगों को इस एनकाउंटर पर सवाल उठाना है और जिनके मन में ऐसे बलात्कारी के लिए प्रेम प्रकट हो रहा है, उनसे मेरा सवाल है कि वो बलात्कारी के साथ खड़े है या फिर महाराष्ट्र पुलिस के साथ।“

उन्होंने कहा, “जब बदलापुर की घटना घटी थी, तो कुछ लोग मांग कर रहे थे कि सरेआम इस बलात्कारी को फांसी दी जाए। मगर आज बलात्कारी ने पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर फायरिंग करने का प्रयास किया और जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया, तो मुझे लगता है कि इससे बड़ी दूसरी कोई खुशखबरी नहीं हो सकती है।“

संजय निरुपम ने कहा, “मेरा विपक्ष से सिर्फ यही कहना है कि वो बलात्कारी के साथ खड़े होने के बजाय महाराष्ट्र पुलिस का साथ दें।“

बता दें कि बीते महीने अगस्त में बदलापुर में दो बच्चियों के साथ बलात्कार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की सोमवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना की पुष्टि की। डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि आरोपी को तलोजा जेल (रायगढ़) से बदलापुर शहर (ठाणे) लाया जा रहा था। रास्ते में उसने एक सब-इंस्पेक्टर नीलेश मोरे की बंदूक को छीनते हुए उस पर गोली चला दी। तभी मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की, जिससे वह मारा गया।