नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा और इस्कॉन से जुड़े संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी से भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में आए तनाव के बीच भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश की यात्रा पर हैं। इस पर ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी विधायक सरोज कुमार पाढ़ी ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की है।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के सोमवार को बांग्लादेश भेजा है। बांग्लादेश को यह सोचना चाहिए कि बांग्लादेश का अस्तित्व ही आज हिंदुस्तान के कारण है। हिंदुस्तान ने बांग्लादेश को बनाया है। आज जिसकी मदद से उन लोगों का देश बना, यह लोग उन्हीं को आंख दिखा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “उस समय शेख मुजीबुर्रहमान थे, वह हिंदुस्तान के सामने आए थे और हिंदुस्तान ने उन लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उनकी मदद की थी। हिंदुस्तान ने बांग्लादेश बनाने में मदद की। वही बांग्लादेश आज हिंदुओं पर, संतों पर अत्याचार कर रहा है, यह सही बात नहीं है।”
उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान को मदद के जवाब में वह लोग यह दे रहे हैं। इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। भारतीय विदेश सचिव से हम यही अपील करेंगे कि वहां जो हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, संतों के साथ जो मारकाट हो रही है, उसके खिलाफ कदम उठाएं।”
बता दें कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री सोमवार को ढाका पहुंचे। उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों विशेष तौर पर हिंदू समुदाय और उनके धार्मिक स्थलों को कथित तौर पर निशाना बनाया जा रहा है।
इससे पहले सितंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान हुई बैठक हुई थी।