गया, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के गया जिले के मुफस्सिल क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और विशेष कार्य बल(एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से कई हथियार बरामद किए गए। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गया के एडिशनल पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चाकंद थाना क्षेत्र के चातर घाट के पास अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ लोग पहुंचे हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, आरोपी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर तीन लोगों को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद अरमान, मोहम्मद गोल्डन और विपिन विश्वकर्मा के रूप मे की गई। उनके पास से हथियार, गोली, मोबाइल तथा मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इन तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो पता चला कि ये सभी अबगिला इलाके में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाते हैं। इसके बाद पुलिस ने गया के मुफस्सिल थाना के अबगिला मे विपिन विश्वकर्मा के घर पर छापेमारी की।
एडिशनल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर से 256 गोली बरामद की गई है और साथ ही एक देशी पिस्तौल, एक बंदूक, एक कट्टा सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त सामग्री, मोबाइल तथा मोटरसाइकिल बरामद की गई।
उन्होंने यह भी बताया इस धंधे में और भी कई लोगों के जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।