बिहार : छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से गोदकर की हत्या, थाने पहुंचकर जुर्म कबूला

0
6

भागलपुर, 29 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और खुद थाने जाकर अपना जुर्म कबूल किया। बताया जाता है कि बड़े भाई को नशे की आदत थी, जिससे परिवार के लोग परेशान थे।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर निवासी मोहम्मद अबू नसर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अबू नसर को नशे की लत लग गई थी, जिससे पूरा परिवार परेशान रहता था। नशे में वह अपने पिता और मां के साथ मारपीट भी करता था जो छोटे भाई अबू सईद को पसंद नहीं आता था।

इसी को लेकर गुरुवार की सुबह दोनों भाइयों में विवाद हो गया। नसर ने इसी क्रम में अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया। आरोप है कि छोटे भाई ने चाकू उठाया और उसके गले तथा सीने पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद वह स्वयं थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की सभी कोणों से छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

आरोपी का कहना है कि बड़ा भाई नशे की लत में आकर अब परिवार और मोहल्ले को परेशान कर रहा था, इस कारण उसने उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद मुहल्ले के लोग भी आश्चर्यचकित हैं। लोग इस हत्या को लेकर कई तरह की चर्चा भी कर रहे हैं।