बेलगाम, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेलगावी जिले के चेन्नम्मा कित्तूर तालुक के कुलवल्ली ग्राम पंचायत के निंगापुरा गांव में बरसात के मौसम में ग्रामीणों को खतरनाक यातायात व्यवस्था का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीण और छात्र एक-दूसरे का हाथ थामे ट्यूब के माध्यम से यात्रा कर रहे हैं।
चेन्नम्मा के कित्तूर तालुक के निंगापुरा के पास पानी जमा हो गया है। जलजमाव होने के कारण ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। बच्चे स्कूल जाने के लिए, तो वहीं, महिलाएं और किसान खेतों में जाने के लिए इसी ट्यूब का सहारा ले रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी समस्या को अनदेखा किया जा रहा है। उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।
ट्यूब की मदद से लोगों के इस पार से उस पार जाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो चर्चे में है। ग्रामीण और बच्चे ट्यूब की मदद से नदी पार कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग ट्यूब पर बैठकर एक से दूसरे पार जा रहे हैं।
इस अनोखे साधन में लोग ट्यूब पर सवार होते हैं और फिर एक शख्स रस्सी के सहारे ट्यूब को दूसरी तरफ खींचता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।