बोकारो में पीएम मोदी के विकास के वादों से स्थानीय लोग खुश

0
11

बोकारो, 10 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दिया। पीएम द्वारा इस रैली में किए गए विकास को वादों से आम लोग काफी खुश हैं।

स्थानीय निवासी शकुंतला देवी ने बताया, “मैं यहां बहन के घर में थी जब पीएम मोदी आए थे। उनकी बातों में सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी, वह यह थी कि ‘अगर हम आगे बढ़े हैं तो इसका कारण है ये डबल इंजन सरकार’। यह क्यों जरूरी है? क्योंकि राज्य और केंद्र दोनों का विकास एक साथ होना चाहिए, और तभी सही मायने में देश का समग्र विकास संभव है।”

बोकारो के ही चंदन कैरी गांव के निवासी फणीश चंद्र दास ने बताया, “पीएम मोदी की हर बात सही और देशहित में है। वह ऐसा कोई काम नहीं करते जो देश के लिए फायदेमंद न हो। उनका पूरा ध्यान सिर्फ देश की भलाई पर है। देश प्रथम का सिद्धांत उनके हर फैसले में नजर आता है। जब देश सुरक्षित है, तो हम भी सुरक्षित हैं।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने संविधान में बार-बार बदलाव किए हैं, और अपने झूठे प्रचार से लोगों को गुमराह किया है। कौन था जिसने धारा 370 को लागू किया? 1975 में नसबंदी का आदेश किसका था, वे कौन थे? 60 लाख लोगों को नसबंदी के लिए मजबूर किया गया। आज देश कहां से कहां पहुंच गया है। पहले जिनके पास साइकिल नहीं थी, आज वे मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं। पीएम मोदी ने व्यवस्था दी, जो पहले नहीं थी।”

केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए दास ने कहा, “आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल पांच लाख रुपये की मदद मिल रही है। अगर पांच साल में इसे जोड़ें तो यह 25 लाख रुपये बनते हैं। जो लोग 15 लाख रुपये की बात करते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि मोदी जी की योजना से हर व्यक्ति को हर साल पांच लाख रुपये का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा, 80 करोड़ लोगों को पांच किलो चावल मुफ्त मिल रहा है। अगर इसे जोड़ें, तो पांच साल में यह रकम 50 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। तो जो लोग 15 लाख की बात करते हैं, वे गलत मानसिकता के साथ देश की निंदा करते हैं। मोदी जी की डबल इंजन सरकार की वजह से ही राज्य और केंद्र दोनों का विकास हो रहा है। अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम करती हैं, तो विकास तीन गुना तेज होता है। कांग्रेस के समय से राज्य सरकारों पर बकाया पैसे की बात करें, तो यह साफ दिखता है कि मोदी जी के नेतृत्व में ही विकास हो रहा है।”

चंदन कैरी के ही रूपेश मिश्रा ने कहा, “पीएम मोदी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उनकी गारंटी पर लोगों का विश्वास है। यह सिर्फ झारखंड नहीं, पूरे देश में लोगों को पीएम मोदी पर विश्वास है और उनके साथ एक गहरा रिश्ता है। पीएम मोदी जी एक दैवीय शक्ति हैं, जो लोगों को भरोसा दिलाती है। लोग चाहते हैं कि हमारे राज्य में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बने, और इसके लिए जो भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, लोग उनका पालन करेंगे। झारखंड में अब तक विकास के नाम पर केवल विनाश ही देखने को मिला है।”

स्थानीय एनडीए प्रत्याशी म्बोदर महतो ने कहा, “पीएम मोदी का झारखंड को संदेश साफ है। डबल इंजन की सरकार में ही राज्य का विकास हो सकता है।”