भारत कैसे विश्व शक्ति बनकर उभरा? भाजपा नेता ने बताया

0
8

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान चीन और भारत के शीर्ष नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत को लेकर वैश्विक राजनीति गरमा गई है। गुजरात के भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में एक बड़ी शक्ति बनकर उभरा है।

रोहन गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “चीन, रूस, यूक्रेन समेत अन्य देश हर मुद्दे पर भारत के रुख का सम्मान कर रहे हैं। इसी कड़ी में चीन और भारत के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए यह पहल की गई है। यह पीएम मोदी की सरकार की बड़ी उपलब्धि है। हर देश भारत को अंतर्राष्ट्रीय शक्ति के रूप में स्वीकार करने को तैयार है। आने वाले समय में भारत रूस और यूक्रेन के बीच विवाद को सुलझाने का काम करेगा। इसके साथ ही दुनिया में किसी भी तरह के संकट को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएगा। भारत एक ऐसी संस्कृति है जो किसी के दबाव में कहीं भी अपनी बात नहीं रखेगी। भारत की शांति और एकता की सोच पूरी दुनिया को इस ओर ले जाएगी।”

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, “आपसे मिलकर खुशी हुई। हमारा मानना है कि भारत और चीन के संबंधों का महत्व केवल हमारे लोगों के लिए ही नहीं है, लेकिन वैश्विक शांति-स्थिरता और प्रगति के लिए भी हमारे संबंध बहुत अहम हैं।”

बैठक के बाद पीएम मोदी ने साफ कहा कि भारत-चीन संबंध वैश्विक शांति के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, “हम खुले मन से बात करेंगे। हम पांच साल बाद मिले हैं। हमारे संबंध दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं। आपसी सम्मान होना चाहिए। हम सीमा मुद्दों पर आम सहमति का स्वागत करते हैं।”

इस संबंध में प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। भारत-चीन संबंध हमारे देशों के लोगों और क्षेत्रीय तथा वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं। आपसी विश्वास, आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे।”