भोपाल : पूर्व डीजीपी के बेटे ने की आत्महत्या

0
7

भोपाल, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से पूर्व डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला के आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस के मुताबिक, तुषार पिछले दो सालों से तनाव में थे। वो किसी से भी ज्यादा बात नहीं करते थे। उनके तनाव का उपचार भी चल रहा था। वो खुद को दिनभर कमरे में बंद करके किताबें पढ़ा करते थे। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। ऐसी स्थिति में इस मामले में अंतिम तौर पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

इस मामले के संबंध में एसीपी चंद्र शेखर पांडे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, “थाना कमला नगर क्षेत्र में 26 तारीख की शाम को साढ़े पांच बजे के आसपास जिला अस्पताल से यह जानकारी मिली थी कि तुषार शुक्ला, जो कि पूर्व डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे थे, उन्होंने अपनी कलाई और गर्दन में ब्लेड से मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने जांच शुरू कर दी। इसके बाद पोस्टमार्टम किया गया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “परिवार का बयान अभी तक इस मामले के संबंध में दर्ज नहीं किया गया है और ना ही किसी भी प्रकार का साक्ष्य जुटाया गया है। ऐसी स्थिति में इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना जल्दबाजी हो सकती है। प्राथमिक जानकारी के आधार पर तुषार मानसिक तनाव में थे। उनका उपचार भी चल रहा था।”