भोपाल, 29 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को भंग कर दिया गया है और नई इकाई की जल्दी ही घोषणा की जाएगी। आम आदमी पार्टी (आप) के संगठन राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने एक पत्र जारी कर कहा है कि आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।
डॉ. पाठक द्वारा जारी किए गए पत्र में आगे कहा गया है किस संगठन की नई इकाई का जल्दी ही ऐलान कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिश में लगे हैं। भाजपा और कांग्रेस की तरह आप भी अपने संगठन को और मजबूत करने के लगातार प्रयास कर रही है और उसे आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में अपनी स्थिति की और मजबूत होने की संभावना है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसजीके