Kharinews

इंदौर में विवादित पर्चे बांटने के मामले में खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेज

May
25 2023

इंदौर, 25 मई (आईएएनएस)। सांप्रदायिक मामलों में संवेदनशील मध्यप्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में विवादित पर्चे बांटने वालों की तलाश के लिए संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने की तैयारी है। इन पचरें में आरएसएस और बजरंग दल को निशाना बनाते हुए मुस्लिम लड़कियों से भगवा लव ट्रैप में न फंसने की अपील की गई थी।

यह मामला तब सामने आया जब एक महिला हिंदू संगठन के सदस्य मंगलवार की रात रावजी बाजार थाने पहुंची थी। इन पचरें में आरएसएस और बजरंग दल को काफिर बताया गया था और मुस्लिम महिलाओं को आगाह भी किया गया है कि आरएसएस और बजरंग दल से बचकर रहें।

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि विवादित पर्चे बांटने का मामला सामने आया है और 153 के तहत प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस को संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए गए हैं, जिन लोगों ने आपत्तिजनक पर्चे फेंककर भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

एसएनपी

Related Articles

Comments

 

आंध्र प्रदेश में महिला ने घर पर किया पति का दाह संस्कार

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive