Kharinews

मप्र में बढ़ रहे हैं मौसमी बीमारी के मरीज

Mar
14 2023

भोपाल, 14 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में मौसमी बीमारी सीजनल इंफ्लूंजा के मरीज तेजी से बढ़ रहे है, इन मरीजों के उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में अलग से इंतजाम किए गए हैं। साथ ही आमजन को सलाह दी जा रही है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर आइसोलेशन में रहें।

राज्य में इन दिनों मौसम में बदलाव होने के कारण सीजनल इन्फ्लून्जा (एच 1एन 1, एच3एन2) के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे बचाव के लिए जनसामान्य को जागरूक होने की जरुरत महसूस की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस कुशवाहा ने बताया कि मौसम में बदलाव होने के कारण सीजनल इन्फ्लुन्जा (एच1 एन1, एच3 एन2) के प्रकरण होने की संभावना होती है। वर्तमान में कई प्रदेशों में सीजनल इन्फ्लून्जा प्रकरण की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में भी सर्दी, खॉसी एवं बुखार आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

बताया गया है कि सीजनल इन्फ्लुन्जा (एच1 एन1, एच3 एन2) से संबंधित मरीज हेतु जिले के मेडिकल कॉलेज स्तर पर न्यूनतम 10 बेड व जिला चिकित्सालय मे दो से पांच बेड की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। अनावाश्यक यात्रा न करें। सर्दी, खांसी, जुखाम एवं बुखार आदि होने पर घर पर ही आईसोलेशन मे रहें। मास्क का उपयोग करें। हाथ एवं मुंह और नाक को बार-बार साफ करते रहें। साफ एवं स्वच्छ खाद्व पदार्थों का ही सेवन करें। डिग्रीधारी चिकित्सकों से ही उपचार लें। गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति घर पर ही रहें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

--आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी

Related Articles

Comments

 

एंटीलिया बम कांड मामला: परमबीर सिंह की भूमिका की जांच के लिए दायर याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया खारिज

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive