Kharinews

भारत मां के सरफरोश पूरे जोश से जन आक्रोश को आवाज देने 11,000 किमी की यात्रा पर कर रहे हैं कूच - कमलनाथ

Sep
16 2023

भोपाल : 16 सितम्बर/ 18 सालों की प्रदेश की बदहाली और बर्बादी का जनता में शिवराज राज के ख़िलाफ़ जो असंतोष था, वो अब “जन आक्रोश” में तब्दील हो गया है। समूचे मध्यप्रदेश में चारो ओर भयंकर अराजकता, अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है। आदिवासी, किसान, दलित ,बेटियाँ, बच्चे, पिछड़े ,नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है, "शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ"। भोपाल में पत्रकार वार्ता के दौरान उक्त वक्तव्य कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कही. 

सुरजेवाला ने मीडिया से कहा की आज मध्यप्रदेश के कोने - कोने से कानों में जन आक्रोश का स्वर सुनाई दे रहा है। बस जनता की इसी आवाज़ को सुनकर हम 'जनाक्रोश यात्रा' का आगाज़ कर रहे हैं। जहाँ शिवराज राज के ख़िलाफ़ जनता में आक्रोश है तो दूसरी ओर कांग्रेस व कमलनाथ के प्रति जनता में जोश दिखाई दे रहा है। 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहा की मध्यप्रदेश की जनता में भयंकर जन आक्रोश क्यों व्याप्त हुआ ? क्योंकि शिवराज "राज" ने पहले तो किसानों की आमदनी कम कर दी और फिर फसलों के दाम मांगने पर उनके सीने में गोलियां उतार दी। युवाओं के भविष्य को व्यापम और पटवारी परीक्षा घोटाले की भेंट चढ़ाकर  उनके भविष्य की हत्या कर दी। आदिवासी भाइयों के मुँह पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करके न सिर्फ़ उन्हें अपमानित किया गया बल्कि उनके 3 लाख 22 हजार आवास के पट्टे निरस्त करके उन्हें दरबदर भी कर दिया गया। 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कमलनाथ ने कहा कि पोषण आहार घोटाला करके कुपोषित बच्चों के निवाले पर डाका डाला गया। शिवराज सरकार की भ्रष्टाचार की भूख यहीं नहीं रुकती, वो 45 लाख स्कूली बच्चों की स्कूल की ड्रेस खा गए। बेशर्म भाजपाई सत्ता ने दरिंदगी की सीमाएं इस हद तक पार कर दी कि आयुष्मान योजना में मुर्दों के इलाज़ के नाम पर भी पैसे खा गए। जनता में आक्रोश इसलिए भी है कि भ्रष्टाचार के पाप में आकंठ तक डूबी इस सत्ता ने भगवान महाकाल को भी नहीं छोड़ा। जो भगवान को नहीं छोड़ते, वो अन्नदाता किसान, दलित, आदिवासी व नौजवान को क्या छोड़ेंगे। 

उन्होंने कहा कि 50 हजार से अधिक बेटियों की फ़र्जी शादी दिखाकर उनके हक का पैसा खा लिया गया और अंततः, अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए सतपुड़ा भवन को आग के हवाले कर हजारों फाइलें जला दी गईं। 18 सालों में  मध्यप्रदेश में 58 हजार से अधिक बहन -बेटियों से बलात्कार हुए, 67 हजार से अधिक अपहरण हुए, पूरे देश में बच्चों के ख़िलाफ़ अपराध सबसे ज़्यादा मप्र में है, दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार में प्रदेश को नंबर वन बना दिया गया। 

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा की आज प्रदेश की जनता में कांग्रेस व कमलनाथ के लिए जोश है, क्योंकि 27 लाख किसानों का कर्ज माफ़ किया, 87 प्रतिशत लोगों का बिजली का बिल 100 रु से कम कर दिया, माफ़ियाओं पर वार किया और मिलावटखोरों पर प्रहार किया।

उन्होंने कहा की हम अब वचन दे रहे हैं कि 500 रु में गैस का सिलेंडर देंगे, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ़ कर देंगे, 200 यूनिट तक हाफ़ कर देंगे, बेटियों को 1500 रु प्रति माह का इंसाफ देंगे, किसानों को 5 हॉर्स पॉवर तक मोटर की बिजली मुफ़्त कर देंगे, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का उपहार देंगे, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देंगे, प्रदेश को जातिगत जनगणना का न्याय देंगे और किसानों का कर्ज माफ़ कर देंगे।

कांग्रेस नेता के अनुसार जन आक्रोश यात्रा प्रदेश की कुल 11,400 किमी की दूरी तय करेगी, जिसका कांग्रेस के 7 प्रमुख नेता नेतृत्व करेंगे।

यात्रा मार्ग 1 - गोविंद सिंह - 1600 किमी 
यात्रा मार्ग 2 - अरुण यादव - 1700 किमी 
यात्रा मार्ग 3 - कमलेश्वर पटेल - 1900 किमी 
यात्रा मार्ग 4 - अजय सिंह राहुल - 1400 किमी 
यात्रा मार्ग 5 - सुरेश पचौरी - 1400 किमी 
यात्रा मार्ग 6 - कांतिलाल भूरिया - 1700 किमी 
यात्रा मार्ग 7 - जीतू पटवारी - `1700 किमी 

Related Articles

Comments

 

सीएम केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 'विंटर एक्शन प्लान' जारी किया

Read Full Article

Subscribe To Our Mailing List

Your e-mail will be secure with us.
We will not share your information with anyone !

Archive