मध्य प्रदेश सरकार शुरू करेगी ‘पार्थ योजना’, युवाओं को पुलिस और आर्मी भर्ती के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित

0
11

भोपाल, 7 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश में ‘पार्थ’ (पुलिस, आर्मी, रिक्रूटमेंट, ट्रेनिंग और हुनर) योजना की शुरुआत होने वाली है। इस योजना के तहत खेल विभाग युवाओं को पुलिस और आर्मी में भर्ती की ट्रेनिंग देगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ‘पार्थ योजना’ की शुरुआत करने वाली है। इसके अंतर्गत खेल विभाग प्रदेश के युवाओं को आर्मी और पुलिस में भर्ती होने की ट्रेनिंग देगा। इसमें शारीरिक के साथ-साथ बेसिक कोर्स की पढ़ाई भी कराई जाएगी। खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव इस योजना का आगाज करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में ‘एमवाई युवा पोर्टल’ भी लांच किया जाएगा और ‘युवा प्रेरक अभियान’ की भी शुरुआत होगी। ‘युवा प्रेरक अभियान’ के जरिए युवाओं को विषय विशेषज्ञ सेमिनार के जरिए स्टार्टअप की बारीकियां बताई जाएंगी।

मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और भोपाल के नरेला विधानसभा से विधायक विश्वास सारंग ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि “मध्य प्रदेश के वो युवा जो पुलिस और आर्मी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, अब उनको समुचित रूप से ट्रेनिंग मिल सके और लिखित परीक्षा की वो तैयारी कर सकें, इसलिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग उनके लिए ‘पार्थ’ योजना के तहत एक अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि संभागीय स्तर पर युवाओं को शारीरिक ट्रेनिंग भी देंगे और लिखित परीक्षा की तैयारी की काउंसिलिंग भी कराएंगे। अलग-अलग स्तर पर हम पार्ट टाइम शिक्षक और प्रशिक्षक की व्यवस्था करने वाले हैं। यह स्वपोषित योजना होगी, जिसमें कोई बजट नहीं लगेगा। हम प्रतिभागियों से कम से कम पैसा लेंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश युवा प्रेरक अभियान की शुरुआत भी कर रहे हैं। जो युवा समाज के लिए प्रेरणा देते है, उनको हम इस कार्यक्रम से जोड़ेंगे।”