कोलकाता, 15 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश की राजधानी कोलकाता में रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे को फहराकर गार्ड ऑफ ऑनर लिया।
उसके बाद सीएम ममता ने अपने सोशल मीडिए प्लेटफार्म एक्स पर इस समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए एक कहा, “आज, हमारी मातृभूमि के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर, मैं विनम्रता से उन सभी पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए सब कुछ बलिदान कर दिया। मैं सभी देशवासियों को मेरी सबसे अच्छी शुभकामनाएं और अभिवादन भी भेजती हूं।”
आगे देश में फैले सांप्रदायिकता पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह दुखद है कि स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित करने वाले सिद्धांत और आदर्श, जो हमारे संविधान में व्यक्त हुए थे, आज हम कुछ सांप्रदायिक और दुष्ट राजनीतिक ताकतों द्वारा हमले का सामना कर रहे हैं। भारत, जो एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में सिर ऊंचा रखने के लिए नियत है, अब तानाशाही का समर्थन करने वाली ताकतों से खतरे में है।”
“लेकिन हम अपने साहसी स्वतंत्रता सेनानी बाघा जतिन से प्रेरित हैं, जिन्होंने एक बार कहा था, ‘हम मर जाएंगे, लेकिन यह देश के लोगों को जगाएगा’। हम भारत की संप्रभुता, धर्मनिरपेक्षता और विविध सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपने जीवन को समर्पित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं आज के स्वतंत्रता दिवस समारोह की कुछ झलकियां साझा कर रही हूं जो रेड रोड पर मनाया गया।”