महाराष्ट्र की हार मेरे गले से नीचे नहीं उतर रही है : कैप्टन अजय यादव

0
9

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को आ चुके हैं, जहां पर महायुति की सरकार को बड़ा बहुमत मिला है।

कांग्रेस ने ईवीएम पर हार का ठिकरा फोड़ दिया है। कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडी एलायंस की ऐतिहासिक जीत हुई है। हेमंत सोरेन का जिस प्रकार से अपमान किया गया था, इसे लेकर आदिवासी समाज के लोग काफी आहत थे। कांग्रेस और आरजेडी के साथ गठबंधन में शामिल दलों को मैं इस जीत के लिए बधाई देता हूं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि मेरे मन में अभी भी शंका है कि इतना अंतर कैसे हो गया है। अभी हरियाणा में ईवीएम पर प्रश्न चिन्ह उठा है। मुझे लगता है कि यह लोग छोटे स्टेट के चुनाव में ईवीएम की प्रोग्रामिंग नहीं करते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में इन्होंने ईवीएम की प्रोग्रामिंग की है। बिना इसके इतना बड़ा अंतर नहीं हो सकता है। महाराष्ट्र की हार मेरे गले से नीचे नहीं उतर रही है।

झारखंड में जीत रहे हैं तो ईवीएम ठीक है और महाराष्ट्र में हार गए तो ईवीएम खराब है, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा है कि यह एक सोची समझी साजिश है। जहां छोटे स्टेट हैं वहां ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं करते हैं। ताकि कांग्रेस और विपक्ष इन पर सवाल उठा नहीं सके। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 70 याचिका लगी हैं। 99 फीसदी बैटरी चार्ज ईवीएम मिली थी। 40 मिनट तक रेवाड़ी और पलवल के स्ट्रांग रूम की लाइट और एलईडी बंद हुई है। एक चीज यह है कि 99 फीसदी ईवीएम की बैटरी कैसे चार्ज हो सकती है। महाराष्ट्र का क्या मामला है, मुझे नहीं पता है। मैं समझता हूं कि जो हार महाराष्ट्र में हुई है, वह मेरे गले नहीं उतर रही है।