मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पैसे बांटने के आरोपों में घिरे भारतीय जनता पार्टी के नेता और महासचिव विनोद तावड़े ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सुप्रिया सुले को मानहानि का नोटिस भेजा है।
विनोद तावड़े ने 21 नवंबर को भेजे इस नोटिस में स्पष्ट कहा कि तीनों नेताओं द्वारा उन पर लगाए गए आरोप “राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित” हैं। इसमें तनिक भी सच्चाई नहीं हैं। लिहाजा तीनों माफी मांगें। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो कोर्ट मानहानि का मुकदमा चलाएगा। यह मुकदमा 100 करोड़ रुपये का होगा।
विनोद तावड़े ने अपने नोटिस में कहा, “मैं पिछले चार दशक से राजनीति में हूं। मेरा राजनीतिक जीवन बेदाग रहा है। इसमें भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। लेकिन, मौजूदा समय में मुझ पर जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं, उनमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। मुझ पर लगाए गए आरोप सरासर गलत हैं। इन आरोपों के जरिए राजनीति में मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।”
उन्होंने कहा कि जो लोग उन पर राजनीतिक दुराग्रह से प्रेरित होकर आरोप लगा रहे हैं, वे पहले “मुझ पर लगाए जा रहे आरोपों की पुष्टि करें। यह साबित करके दिखाएं कि उनमें तनिक भी सच्चाई है”।
विनोद तावड़े ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा, “…मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सुप्रिया सुले ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े ने लोगों के बीच पांच करोड़ रुपये बांटे। लेकिन, जब पुलिस ने छानबीन की थी, तो ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया, जिससे यह साफ हो सके कि मैंने लोगों के बीच पैसे बांटे। कांग्रेस की नीति ही यही है कि कैसे भी झूठ बोलो और लोगों को गुमराह करो। इसी को देखते हुए मैंने तीनों नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। मैंने नोटिस में स्पष्ट कहा है कि ‘आप मुझसे माफी मांगें, नहीं तो मैं कोर्ट में जाकर आगे की कार्रवाई करूंगा’।”
उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर को नालासोपारा में विरार होटल से पुलिस ने नौ लाख रुपये से ज्यादा नकद बरामद किए थे। उस समय विनोद तावड़े होटल में मौजूद थे।
इस बीच, बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर ने विनोद तावड़े पर लोगों के बीच पैसे बांटने के आरोप लगाए। बहुजन विकास अघाड़ी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमें पता चला है कि विनोद तावड़े अपने समर्थकों के साथ मिलकर लोगों के बीच पैसे बांट रहे हैं। हमारे समर्थकों ने मौके से नौ लाख रुपए बरामद किए, जो कि बाद में प्रशासन को सौंप दिए गए।
हितेंद्र ठाकुर का दावा है कि विनोद तावड़े के पास से डायरी भी मिली है, जिसमें पूरा लेखा-जोखा दर्ज है।
उधर, विनोद तावड़े ने दावा किया है कि वह कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। वह बैठक में आगे का प्लान तैयार कर रहे थे कि आगे क्या कुछ कदम उठाया जाना चाहिए।
विनोद तावड़े के वीडियो पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पोस्ट करके सवाल उठाए थे। राहुल ने अपने पोस्ट में कहा था कि आखिर यह पैसा किस सेफ के घर से आया है?